इस दिन आ रही है eshram की दूसरी किस्त

 इस दिन आ रही है eshram की दूसरी किस्त

चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने में लग गई है। इसी बीच भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लोगों का डाटा इक्कठा करने के लिए e: shram कॉर्ड लॉन्च कर दिया है। इस कार्ड को बनवाने वाले का डाटा सीधा सेंट्रल गवर्नमेंट के डेटा बेस में जा रहा है। जिसका मकसद असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सीधा सीधा सरकार के लाभकारी योजनाओं से जोड़ना है। आप को बता दे की ये कार्ड 2 तरीकों से बनवाया जा सकता है।

 


  1. श्रमिक भाई अपने नजदीकी सेवा केंद्र में जा कर इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और तुरंत इसे प्राप्त कर सकते है।
  2. श्रमिक भाई स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन अपने समार्ट फोन की मदद से eshram.in की वेबसाइट पर जा कर सकते है।


किन किन डॉक्युमेंट्स की है जरूरत


 श्रमिक भाइयों को जिन डॉक्युमेंट्स की जरूरत है वे इस प्रकार है
  1. किसी मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड
  2. बैंक अकाउंट(धारक के अपने नाम पर)
  3. अप्लाई करने वाले व्यक्ति का पीएफ और esi नहीं होना चाहिए।

कब आएगी अगली किस्त

आपको बता दे की हाल ही में सरकार ने eshram मानधन योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्ड होल्डर को 1000 रुपए उनके अकाउंट में दे दिए गए है, और जिनको अभी पहली किस्त नही मिली है उनको जल्द से जल्द पहली किस्त मिल जाएगी। और माना यह जा रहा है की दूसरी किस्त भी इलेक्शन खतम होने तक कार्ड होल्डर को दे दी जाएगी। अगर हम 1 स्थाई डेट के बारे में बात करे तो अगली 1000 रुपए की किस्त 15 फरवरी 2022 के बाद से मिलनी शुरू हो जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post