खतरे में है लता मंगेशकर। क्या है ताजा हालात?
लता मंगेशकर भारतीय संगीत इतिहास का वो चमकता सितारा है जिन्हे सायद ही कोई जानता न हो। उन्होंने भारतीय संगीत को 1 अलग ही मुकाम प्रदान किया है। तकरीबन 90 के दशक में केवल भारत में ही नही बल्कि सारी दुनिया में उनकी आवाज के लोग दीवाने थे। उन्होंने तकरीबन 3000 से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज़ का जादू प्रदान किया है।
क्यों हो रही हैं लता मंगेशकर जी वायरल
दरअसल आज कल के समय में जब कोरोना महामारी फिर से अपने पैर भारत में पसार रही है, इसी बीच लता जी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है परंतु हमारे भारत के कुछ तेजस्वी लोग ऐसे भी है जो लता जी के स्वास्थ से जोड़ कर कई अफवाह इंटरनेट (Internet) के माध्यम से फैला रहे है, जो की पूरी तरह से झूठी है। आपका अपना," खबर दोस्त " चैनल आपको ऐसी अफवाहों से सावधान रहने के लिए सचेत करता है और इसे किसी भी मैसेज को इंटरनेट पर शेयर करने से भी मना करता है।
आइए जानते है क्या है पूरा मामला
आपको बता दे की लता जी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनके परिवार ने उन्हें 8 जनवरी 2022 को ही मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach Candy) अस्पताल में आईसीयू (ICU) में भर्ती करा दिया था । जिसके बाद पता चला की वह कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। आईसीयू में कुछ दिन तक तो उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं आया परंतु अब डॉक्टर्स की मानें तो उनके स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। और हम आशा करते हैं की लता जी जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर पहुंच जाएं।
क्या है फेक वायरल (Fake Viral) खबर
जब से लता जी के खराब स्वास्थ्य के बारे में खबरें आनी शुरू हुई है तभी से कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरें बनानी शुरू कर दी है। हद तो तब हो गई जब कई लोगों ने पॉपुलैरिटी गेन करने के लिए इंटरनेट पर लता जी की झूठी मृत्यु की भी खबरों को फैलाना शुरू कर दिया। परंतु डॉक्टरों के अनुसार उनके हालातों में सुधार है और जल्द से जल्द वह ठीक भी हो सकती हैं।